Showing posts with label Noni Juice. Show all posts
Showing posts with label Noni Juice. Show all posts

What is Noni Juice and Its Health Benefits You Need to Know ?

Noni Juice Is Derived From the Fruit of a Tropical Evergreen Plant Called Noni. It's Far a Shrub Local to Southern and South-east Asia and the Pacific Islands, and Is Even Stated in Historic Ayurvedic Texts. “the Fruit of the Noni Has Been Used Medicinally to Reinforce the Immune Machine and Detoxify the Frame for Lots of Years,” Says Dr. Manoj K. Ahuja, Fortis Health Center.

It Is Wealthy in Effective Antioxidants Which Includes Vitamin C, Vitamin a, Vitamin B3 and Iron. Baltimore-based Totally Pediatrician Dr. Mona Harrison, Md Says, “i Have a Variety of Patients Who Have Benefited From Noni Juice, and It'd Appear to Many People That Some Thing Magical Is Taking Place Because It Impacts So Many Physical Systems”.

So here are 5 Health Benefits Of Noni Juice :-

1. Treats Arthritis :

Dr. Ahuja of Fortis Clinic Says, “the Primary Criticism From Sufferers Who Be Afflicted by Arthritis Is Pain. Diverse Research Propose That Noni Gold Juice Enables Alleviate Pain and Decrease Joint Destruction Implicated in Arthritis Because of Its Analgesic Houses”. In Case You Lead a Wholesome Life-style and Drink Noni Juice Every Day, You Can Reduce Arthritis Ache to the Minimum.

2. Lowers danger of Gout: 

Gout is a type of arthritis that is as a result of the accumulation of uric acid crystals within the joints. Dr. Anshul Bhatnagar of Batra hospital says, “research have proven that Noni juice can reduce uric acid attention inside the blood, thereby decreasing the danger of gout.

3. Boosts Power: 

For Hundreds of Years, Noni Juice Has Been Used to Fight Wellknown Body Weakness, Enhance Energy Tiers and Improve the Overall Physical Performance of the Body”, Says Dr. Ashutosh Gautam, Medical Operations and Coordination Supervisor at Baidyanath.

4. Fights ageing: 

Need pores and skin like Miranda Kerr? Noni juice is filled with diet C and selenium, which allows fight free radicals, hold pores and skin elasticity and reverse the unfavorable results of growing older. it's miles critical to take care of your pores and skin and maintain it healthful and younger.

5. Treats Scalp inflammation: 

Dr Reema Arora, Delhi-based Dermatologist says, “while there isn't always a whole lot clinical literature on Noni juice, we will say it has numerous benefits from traditional knowledge because it is derived from the noni fruit. It has antibacterial and antifungal properties, and may for that reason assist deal with scalp infection.

So guys if you need any further details and have any query then comment below or you can also visit our website simply nutra. Thanks a lot ! 
Share:

Health Benefits of Noni Juice In Hindi

नोनी एक चमत्कारिक फल हैं, जो बड़े से बड़े रोग के लिए रामबाण औषिधि हैं। ये शरीर के सम्पूर्ण रोग प्रतिरोधक सिस्टम को आश्चर्यजनक रूप से बूस्ट कर देता हैं। ये आम लोगों के लिए जितना गुमनाम है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद।
Simply Nutra Noni Juice

नोनी के रूप में वैज्ञानिक इसको एक ऐसी संजीवनी मानते है, जो मधुमेह, अस्थमा, गठिया, कैंसर, दिल, शीघ्रपतन, नपुंसकता के मरीजों सहित कई बीमारियों के इलाज में रामबाण साबित हो रही है। यहाँ तक के एड्स के रोगियों के लिए भी ये बहुत फायदेमंद हैं। Noni Juice हार्ट BP, जोड़ों के दर्द, इम्युनिटी बढाने, कैंसर, मोटापे जैसे रोगो के लिए नोनी एक चमत्कारिक संजीवनी फल !

अगर आप बहुत जल्दी बीमार पड़ जाते हैं या आपको बहुत जल्दी ही रोग घेर लेते हैं, तो ये आपके लिए रामबाण हैं। अगर आपके जीवन में उमंग उत्साह खत्म हो कर आपका जीवन बिलकुल निढाल हो गया हैं तो आप इसको एक बार ज़रूर अपनाये।

इसे वैज्ञानिक भाषा में मोरिन्डा सिट्रीफोलिया के नाम से जाना जाता है। यह औषधि की क्षमता को बेहतर बनाता है। इसे अन्य औषधियों के साथ भी लिया जा सकता है। इस फल को कई नामों से जाना जाता है, जैसे- हॉग एपल, चीज फल, लेड, दर्द निवारक वृक्ष ( हिंदी में आच, आक, आल, तमिल में वेन नूना, मलायालम में कट्टपिटलवम, तेलगु में मद्दी, मोलुगु मुलुगु )

यह एक उष्णकटिबंधीय फल है जो मुख्यतः दक्षिणी प्रशांत क्षेत्र में पाया जाता है, यह लगभग आलू के आकार का सफेद, पीले अथवा हरे रंग का होता है| तहीती लोग नोनी के स्वास्थ्यवर्धक गुणों के कारण इसको सैकड़ों वर्षो से प्रयोग कर रहे हैं|

नोनी फल में अनानास फल की तुलना में 40 गुना ज्यादा एंजाइम पाया जाता है, नोनी में जेरोनाइन होता है, जेरोनाइन सूक्ष्म जंतुओं, पौधों, जानवरों और इंसानों की सभी कोशिकाओं में पाया जाता है!

शरीर की सभी कोशिकायें सही कार्य करे उसके लिये जेरोनाइन की प्रयाप्त मात्रा शरीर में बहुत जरूरी होता है, जेरोनाइन हमारे शरीर में प्रोटीनों को उनके अलग-अलग कार्यों करने को करने में समर्थ बनाता है| जेरोनाइन, मानवीय कोशिकाओं की भित्तियों के छिद्रों के आकार को बढ़ाता है ताकि बढ़ते अवशोषण के लिए पौष्टिक तत्व आसानी से कोशिकाओं में प्रवेश कर सकें, जेरोनाइन की कमी से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है| नोनी में व्यापक उपचारात्मक प्रभाव नोट किये गए है जिसमे एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फंगल, एंटी-ट्यूमर, एंटी-इनफ्लेमेटरी और इम्यून को बढ़ाने वाले प्रभाव शामिल है, यह पोटेशियम का एक समर्थ सोत्र है और यह इम्यून सिस्टम, संचार प्रणाली, पाचन तंत्र, मेटाबोलिक सिस्टम, टिशूस और कोशिकाओं, त्वचा और बालों को सहायता करता है| यह पूरे परिवार के लिए सुरछित है और जवान एवं बुजुर्गों, दोनों के लिए ही लाभदायक है| ये एंटी एजिंग हैं, जो आपको जवान बनाने में मदद करता हैं।

नोनी जूस के फायदे

यह जोड़ों के दर्द, अकड़न, जोड़ों की गतिहीनता की समस्याओ आदि में सहायता करता है|
सांस की बीमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इसके सेवन से अत्यधिक लाभ मिलता है|
मुहांसों, एक्जीमा, सोरियासिस के मामले में सहायता करता है|
ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में सहायता करता है,और मधुमेह में यह कारगार है|
उच्च रक्तचाप और माइग्रेन से पीड़ित व्यक्तियों के लिए लाभदायक है|
गंजेपन और बालों से सम्बंधित समस्याओं की देखभाल करता है|
कब्ज, बदहजमी, दस्त आदि से पीड़ित व्यक्तियों को नोनी के सेवन से रोगों की मुक्ति मिलती है|
इम्यून सिस्टम प्रणाली को मजबूत बनाता है क्योंकि इसमे कई आवश्यक विटामिन और मिनरल होते है|

Noni can be useful in the following stages -

गठिया (जोड़ों की जकड़न, अकड़न एवं जोड़ों के स्वास्थ्य में)
दमा (सांस संबंथी समस्याओं में)
त्वचा संबंधी समस्याओं (खाज, मुंहासे, सोरियासिस एवं रोसासिया में)
कैंसर में (इम्यून सिस्टम)
पाचन (कब्ज, परजीवियों एवं दस्त)
दर्द (अनियमित माहवारी)
इम्पोटेंसी इम्यून सिस्टम की विफलता (एड्स एवं वाइरस)
मधुमेह, उच्च रक्तचाप,सरदर्द (माइग्रेन) में
संक्रमण एवं वाइरस (इम्यून सिस्टम)

मात्रा- नोनी ज्यूस 5-10 Ml एक गिलास पानी में मिलाकर सुबह-शाम, सुबह खाली पेट और रात्रि को खाने के 2 घंटे के बाद सेवन करे,।

नोनी 150 से अधिक आवश्यक पोषक तत्वों से भरपूर एक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सिडेंट और कोशिका रक्षक आहार है| (चूँकि हमारे शरीर का आधार कोशिका होता है और यह कोशिकीय स्तर पर कार्य करता है| अत: नोनी हमें हर प्रकार की बीमारियों से बचाने व स्वस्थ रखने में सक्षम है, बिमार व्यक्ति की बिमारी दूर करता हैं तो ये स्वस्थ मानव को 100 साल की उम्र तक स्वस्थ रख सकता हैं। )

नोनी का English नाम Morinda Citrifolia है, और इसका Botanical नाम Morinda Citrifolia है, Morinda शब्द Latin के Morus और Indicus से मिलकर बना है, Morus का अर्थ होता है Mulberry अर्थात शहतूत और Indicus का अर्थ है Indian. इसको भारत में Indian Mulberry और Nuna भी कहा जाता है. 

Noin is Good For Natural Health Supplement
नोनी कैंसर की रोकथाम और इसको ख़त्म करने के लिए, Heart, Kidney, Liver, Lungs को सुचारू करने के लिए, Free Radicals से बचाने में, शरीर के किसी भी अंग किडनी, लीवर, हार्ट और अन्य अंगो में दर्द और सूजन को ख़त्म करने में, रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने में, Anti Biotic Resistance को कम करने में, ऐसे अनेक रोगों में ये ग़ज़ब का Health Supplement है.

Noni For Anti Oxidants Health Benefit
नोनी में Vitamin C, Vitamin E, Selenium, Ampricanin A, पाए जाते हैं, ये Oxidative stress को कम करते हैं, जिससे कोशिकाओं की जो आयु बढाने की प्रोसेस होती है उसको धीमा कर देती है. इससे व्यक्ति लम्बे समय तक कम आयु का दीखता है और जवान बना रहता है. और इस Effect से हमारे Heart, Kidney, Liver, Lungs हमेशा Healthy बने रहते हैं. Oxidative Strees से Free Radicals बनते हैं. और ये Free Radicals ही गंभीर रोगों का मुख्य कारण है. यहाँ तक के कैंसर, हृदय, किडनी, लीवर के गंभीर रोग भी Free Radicals की वजह से होते हैं. Free Radicals बनने के कारण अंगो के अन्दर oxygen का Metabolism काफी ज्यादा प्रभावित होता है और शरीर Oxygen का सही से इस्तेमाल नहीं कर पाता और रोगों से घिर जाता है.

Noni For Anti Cancer Health Benefit
नोनी में ऊपर बताये गए Anti Oxidants के अलावा Ursolic Acid, Seopoletin, Damnacanthal, Morenone I, Morenone II पाए जाते हैं जो Specially कैंसर को रोकने और उसको Primary Stage पर ही ख़त्म करने में बेहद लाभकारी है.

Noni For Essential Amino Acids
नोनी में Essential और Conditional एमिनो अमल जैसे Proline, Leucine, Cysteine, Methionine, Glycine, Histidine, Isolucine, Glutamic Acid, Phenylanine, Serine, Threonine, Triptophan, Tyrosine, Arginine, Valine नामक बेहद ज़रूरी Amino Acid पाए जाते हैं, ये हमको डाइट में बहुत कम पाए जाते हैं. ये Amino Acid शरीर के अन्दर नहीं बनते इसलिए इनको डाइट में ही लेना पड़ता है. इनकी कमी से कई बीमारियाँ हो जाती हैं, शरीर में Protein बनाने की क्रिया इन्ही Amino Acids से ही पूर्ण होती है. इसलिए bodybuilding वाले इसको ज़रूर पियें. उनको एक महीने में नतीजे मिलेंगे.

इसकी कमी से कुपोषण (Malnutrition) एक अहम् बीमारी है जो हो सकती है और ये बच्चो से लेकर बड़ों में हो सकता है.

Noni For Anti Microbel
नोनी में Asperulosidic acid और Scopoletin नामक रसायन पाए जाते हैं जो शरीर में होने वाले संक्रमण को रोकते हैं.

Noni For Anti Fungal
नोनी में Caprylic Acid, Hexanoic Acid और Caproic Acid पाए जाते हैं, ये किसी भी प्रकार के फंगल इन्फेक्शन को कम करते हैं जैसे, दाद, खाज, खुजली, गुप्तांगों में इन्फेक्शन इत्यादि.

Noni For Flavonoid
नोनी में Quercetin और Kaempferolm derivative नामक Flavonoid पाए जाते हैं, इसमें Quercetin अपने Hypo Lipidemic Effect के कारण रक्त में बैड कोलेस्ट्रॉल(LDL) को कम करता है और ये Quercetin Anti Inflammatory है और Lipoxygenage inhabiter भी है जो के गठिया आर्थराइटिस या शरीर में होने वाले किसी भी प्रकार के दर्द और शरीर में किसी भी प्रकार की सूजन हो तो ये इन दोनों ही केस में बहुत सहायक है. सूजन जैसे हार्ट की सूजन (Myocarditis) किडनी की सूजन Nephritis और Liver की सूजन (Hepatitis), फेफड़ों की सूजन (Pleuritis) इत्यादि रोगों में भी ये बेहद लाभकारी है.
नोनी में पाया जाने वाला Kaempferolm derivative अपने Hypo Glycemic Effect के कारण रक्त में बढ़ी हुई ग्लूकोस की मात्रा को कम करता है.

Noni For Skin Health
नोनी में Citrifolinoside B पाया जाता है जो अल्ट्रा वायलेट (UV B) किरणों से बचाने में बहुत सहायक है. Ultra violet B किरने हमारी त्वचा की उपरी त्वचा को नुक्सान पहुंचाती है. सुबह 10 से शाम 4 बजे की धुप में ये किरने ज्यादा होती है. यही हमारी त्वचा को काला बनाती हैं. अगर लम्बे समय तक आप इन किरणों में रहते हैं तो आपको Skin Cancer हो सकता है.
इसके साथ नोनी में Melanin के उत्पादन को रोकने के लिए Glucopyranose पाया जाता है. Melanin ही त्वचा के रंग को निर्धारित करते हैं, जिसमे ज्यादा Melanin बनते हैं, उनकी त्वचा का रंग काला होता है. और नोनी इसी उत्पादन को रोक देती है.

Noni For Viral Infection and Immunity 
नोनी में Rubiadin और 8-Hydroxy 8-Methoxy 2-Methyl Anthraquinone पाया जाता है ये दोनों Anti Viral हैं, जिन लोगों को निरंतर बुखार, जुकाम, खांसी होती है, उनके लिए ये बेहतरीन टॉनिक है.
Betasitosterol एक प्राकृतिक Sterol है जो immune सिस्टम को बढाता है, साथ ही ये रक्त में बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल कम करता है.

आपके लिए खुशखबरी
सिर्फ आयुर्वेद अपनाएँ. Simply Nuta आपके लिए ये उत्पाद Ready Made लेकर आया है. आप इसको निसंकोच इस्तेमाल कर सकते हैं. हमने अभी नोनी का प्रीमियम जूस निकाला है, इसको जूस कहना तो अतिश्योक्ति होगी. ये शहद के जैसा गाढ़ा है. जो के अक्सर दूसरी कंपनियां मिक्स कर के देती हैं. जिससे इसकी गुणवत्ता कम हो जाती है. इसमें शुद्ध नोनी जूस है. और इसके साथ में हमने इस में Garcinia Cambogia भी मिलाया है जो के अभी सबसे ज्यादा मोटापा कम करने में सबसे ज्यादा प्रभावी तरीका है जो देश और विदेश में लोग अपना रहें हैं.  और इसके साथ Aloe Vera Amla, Ashwagandha और Grape Seed Extract भी मिला है जो के इस जूस के सेवन से आपका पुरा कायाकल्प हो जायेगा. Better Results के लिए आप इसको कम से कम ३ महीने ज़रूर इस्तेमाल कीजियेगा. आपको एक महीने में ही इसका नतीजा दिख जायगा. और इसको शुगर के मरीज भी ले सकते हैं. इसमें हमने शुगर भी नहीं मिलवाई. 

इसका मूल्य भी बहुत कम है. इसको आप 5-10 Ml. सुबह शाम खाली पेट लीजिये. 
इसका MRP Price Rs.1299 After Discount Rs.499 for 500Ml
ये अभी ऑनलाइन उपलब्ध है आर्डर करने के लिए Visit कर सकते हैं: www.simplynutra.in/noni-gold-juice
Share:

BuzzBoost

Popular Posts

Blog Archive

Subscribe Reader

FeedCount